ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण से एक और की मौत, अब एडीए कर्मी का हुआ निधन

ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण से बुधवार को एक और मौत हो गई है। आगरा विकास प्राधिकरण के मानचित्र विभाग में तैनात कर्मचारी ने अपने घर पर ही सुबह नौ बजे दम तोड़ दिया। कर्मचारी की उम्र 38 साल थी, मूल रूप से अलीगढ़ निवासी कर्मचारी वर्ष 2005 से आगरा विप्रा में तैनात था। आगरा विकास प्राधिकरण में अब तक मुख्य नगर नियोजक आरके सिंह, मानचित्र के अधिशासी अभियंता एनके चौधरी, उपाध्यक्ष का ड्राइवर और संपत्ति विभाग का कर्मचारी कोविड-19 पॉजीटिव मिल चुके हैं। अब आगरा में मृतक संख्‍या बढ़कर 108 हो गई है। इधर कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 2600 के मुहाने पर आ चुका है। बुधवार शाम तक आगरा में ये आंकड़ा पार हो जाएगा। इससे पहले मंगलवार को दिनभर में 40 नए केस सामने आने से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2592 पर पहुंच गई थी। इनमें एसीएम फर्स्‍ट विनोद कुमार जोशी भी शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को दिनभर में 33 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 296 हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2189 है। अब तक तक एक लाख 2958 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर बढकर 84.45 फीसद हो गई है।

जूनियर डॉक्टर, पुलिसकर्मी सहित कोरोना के 40 केस

अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) प्रथम, एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, पुलिसकर्मी सहित मंगलवार को कोरोना के 40 केस आए थे। पति पत्नी सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ ही छह साल के बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 2592 पहुंच गई है। अपर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। इसी कार्यालय में एसीएम पंचम बैठते हैं। एसएन के 28 साल के जूनियर डॉक्टर, 24 साल के बालूगंज पुलिस चौकी के सिपाही, आगरा फोर्ट के 49 साल के मरीज उनकी 48 साल की पत्नी, 22 और 16 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। 14 साल शंकर रेजीडेंसी सिकंदरा, बुंदू कटरा के 70, 45 साल के मरीज, 50 साल के बरौली अहीर, 64 साल के नरोत्तम कुंज मधु नगर, छह साल बालिका, 66 साल की जरार, एक ही परिवार के आवास विकास के 60 और 39 साल 54 साल के अमर विहार दयालबाग, 31 और 36 साल के पदमशील टॉवर संजय प्लेस, 26 साल की शमसाबाद, 54, 55 साल सूर्यलोक कॉलोनी खंदारी, 74 साल के नाई की मंडी, 53 साल के राजपुर शमसाबाद, 50 साल के शांतिपुरम, 57, 52 और 50 साल के एत्मादपुर, 64 साल के महर्षिपुरम, 55 साल के धिमश्री, 45 साल गणपति किंग सिकंदरा, 37, 29 और 26 साल बरौली अहीर, 27 साल के बोदला, 73 साल के अर्जुन नगर, 44 और 38 साल के कोतवाली के मरीज कोरोना संक्रमित हैं। 296 मरीज भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया। अभी तक 2189 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 107 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब 296 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। कलक्ट्रेट और सदर तहसील में मास्क के बिना प्रवेश नहीं कोरोना के केस मिलने के बाद सख्ती की गई है। एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि कलक्ट्रेट और सदर तहसील में मास्क पहन कर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सरकारी विभागों में मास्क की अनिवार्यता के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

अगस्‍त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अगस्‍त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक।

02 अगस्‍त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक।

03 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक।

04 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक।

05 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक।

06 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।

07 अगस्‍त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक।

08 अगस्‍त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक।

09 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक।

10 अगस्‍त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2136, 101 की मौत, 1717 लोग हुए ठीक।

11 अगस्‍त, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2177, 102 की मौत, 1739 लोग हुए ठीक।

12 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2209, 102 की मौत, 1769 लोग हुए ठीक।

13 अगस्‍त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2245, 102 की मौत, 1797 लोग हुए ठीक।

14 अगस्‍त, 21 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2266, 102 की मौत, 1809 लोग हुए ठीक।

15 अगस्‍त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2290, 102 की मौत, 1849 लोग हुए ठीक।

16 अगस्‍त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2318, 103 की मौत, 1892 लोग हुए ठीक।

17 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2353, 104 की मौत, 1927 लोग हुए ठीक।

18 अगस्‍त, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2367, 104 की मौत, 1949 लोग हुए ठीक।

19 अगस्‍त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2395, 104 की मौत, 1998 लोग हुए ठीक।

20 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2421, 104 की मौत, 2035 लोग हुए ठीक।

21 अगस्‍त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2445, 105 की मौत, 2069 लोग हुए ठीक।

22 अगस्‍त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2481, 105 की मौत, 2104 लोग हुए ठीक।

23 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2519, 106 की मौत, 2125 लोग हुए ठीक।

24 अगस्‍त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2552, 107 की मौत, 2162 लोग हुए ठीक।

25 अगस्‍त, 40 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2592, 107 की मौत, 2189 लोग हुए ठीक।

LIVE TV