ताजनगरी में मॉल के छह कर्मचारी पॉजीटिव आने के बाद अब एक वर्कशॉप के सात कर्मचारी आए पॉजीटिव

ताजनगरी में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कोरोना वायरस की आकस्मिक जांच को चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब नए केसों की संख्‍या बढ़ने लगी है। लोग अपने काम-धंधे में लगे हैं, इस दौरान जांच होने पर पॉजीटिव पाए जा रहे हैं। एक मॉल के छह कर्मचारी पॉजीटिव आने के बाद अब एक वर्कशॉप के सात कर्मचारी पॉजीटिव आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से गुरुवार को एक और मौत हो गई थी। अब आगरा में मृतक संख्‍या 148 हो गई है। इधर कल दिनभर में 68 केस नए आए। नए केसों का ग्राफ अब लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले बुधवार को 53 नए केस आए थे। अब कुल कोरोना संक्रमित 7512 हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 451 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 6,913 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 2,80,623 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 2,77,292 लोगों की जांच हुई थीं। ठीक होने की दर घटकर 92.03 फीसद पर आ चुकी है।

वर्कशाप के सात कर्मी सहित 68 नए केस

कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, दो वर्कशाप के सात कर्मचारियों सहित कोरोना के 68 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 7512 पहुंच गई है। 6913 मरीज ठीक हो चुके हैं, 451 मरीज भर्ती हैं। 58 साल के ट्रांस यमुना कालोनी निवासी मरीज को निजी कोविड हास्पिटल में भर्ती किया गया, उन्हें मधुमेह के साथ अस्थमा की समस्या थी। इलाज के दौरान मौत हो गई, कोरोना संक्रमित 148 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, नुनिहाई और कमला नगर स्थित वर्कशाप के सात कर्मचारी, 31 साल के एसएन मेडिकल कालेज के कर्मचारी, जालमा संस्थान के 38 और 25 साल के कर्मचारी, बेलनगंज के एक ही परिवार के 64 और 54 साल, प्रसव से पहले जांच कराने पर 22 साल की गर्भवती, 25 साल की कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर निवासी गर्भवती 22 साल की जगनेर निवासी गर्भवती में कोरोना की पुष्टि हुई है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

नवंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 नवंबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7281, 146 की मौत, 6763 लोग हुए ठीक।

02 नवंबर, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7330, 146 की मौत, 6812 लोग हुए ठीक।

03 नवंबर, 61 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7391, 146 की मौत, 6857 लोग हुए ठीक।

04 नवंबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7444, 147 की मौत, 6889 लोग हुए ठीक।

05 नवंबर, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7512, 148 की मौत, 6913 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV