ताजनगरी में दो साल की मासूम सहित कोरोना के 14 नए केस, संक्रमितों की संख्‍या हुई 1468

CoronaVirus संक्रमण को समय के साथ लोग हल्‍केपन में लेने लगे। इसका ही खामियाजा यह है कि अब बड़ों के साथ मासूमों को भी अपना शिकार बना रहा है। गुरुवार को एक तीन साल का बच्‍चा संक्रमित निकला तो शुक्रवार को दो साल का। बड़े तो आइसोलेट भी हो जाएं और दवाइयां भी ठीक से खा लें लेकिन बच्‍चों को आइसोलेट करना ही बीमारी से ज्‍यादा टेढ़ा काम है। इधर शुक्रवार की रात तक 14 नए मामले सामने आने से अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1468 पर आ चुकी है। इससे पहले गुरुवार को 15 नए मामले सामने आए थे। कोई और मौत न होने से मृतक संख्‍या 94 ही है। वहीं शुक्रवार को 12 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1213 हो चुकी है। वर्तमान में 161 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 33932 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। गुरुवार तक 33136 लोगों के सैम्पल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.63 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 85 हो गए हैंं।

दो साल की मासूम सहित कोरोना के 14 नए केस

रोडवेज कर्मी, दो साल की मासूम सहित शुक्रवार को कोरोना के 14 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1468 पहुंच गई है। ईदगाह बस स्टैंड के न्यू वर्कशॉप में कार्यरत 45 साल के कर्मचारी की कोरोना की जांच की गई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती दो साल की देवरी रोड निवासी बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव है। निमोनिया की समस्या होने पर निजी अस्पताल में भर्ती 57 साल के प्रतीक एन्क्लेव कमला नगर निवासी महिला मरीज, 79 साल के रिंग रोड बेलनगंज निवासी मरीज, 28 साल के कठघर लोहामंडी निवासी मरीज, 58 साल की क्रष्णा कॉलोनी निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आइ 74 साल की महिला मरीज, रैंडम सैंपल लेने पर 55 साल की बालूगंज निवासी महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। 37 साल के कमला नगर निवासी मरीज, 55 साल की एत्माउददौला निवासी महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। रावली निवासी 42 साल के मरीज की आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराई गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। 62 साल की सेंट पीटर्स कॉलोनी वजीरपुरा निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।

07 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।

08 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1341, 91 की मौत, 1091 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।

10 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1374, 91 की मौत, 1115 लोग हुए ठीक।

11 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1388, 92 की मौत, 1130 लोग हुए ठीक।

12 जुलाई- नौ नए, कुल कोरोना संक्रमित 1397, 92 की मौत, 1137 लोग हुए ठीक।

13 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1411, 93 की मौत, 1154 लोग हुए ठीक।

14 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1427, 93 की मौत, 1166 लोग हुए ठीक।

15 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1439, 94 की मौत, 1180 लोग हुए ठीक।

16 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1454, 94 की मौत, 1201 लोग हुए ठीक।

17 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1468, 94 की मौत, 1213 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV