ताजनगरी में कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंच चुकी 1177,अब तक 84 लोगों की हो चुकी मौत….

CoronaVirus से संक्रमितों का शहर में आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कुल संक्रमितों की संख्‍या 1200 की ओर बढ़ रही है, वहीं मृतक संख्‍या आने वाले दिनों में 100 का आंकड़ा छूने की आेर है। खास तौर पर 60 की उम्र के आसपास के लोगों को ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। गुरुवार शाम जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 11 नए मरीज सामने आए थे, इस तरह अब कुल संक्रमितों की संख्‍या 1177 पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार रात तक नौ नए केस बढ़े थे। वहीं दो मौत और होने से कुल 84 मृतक संख्‍या पर आ गई है। गुरुवार तक 10 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक आगरा में 984 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 110 एक्टिव केस शहर में हैं। गुरुवार की शाम तक 20250 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इससे पहले बुधवार तक 19728 सैंपल हो चुके थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 84.03 % पर आ गई है।

कोरोना संक्रमित 50 और 59 साल के मरीज की मौत

कोरोना संक्रमित 50 साल के मरीज सहित दो की मौत हो गई। वहीं, गुरुवार को 11 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1177 पहुंच गई है। 84 मौत हो चुकी हैं। 59 साल की प्रहलाद नगर निवासी महिला मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत बिगडती चली गई और मौत हो गई। 50 साल के ताजगंज निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया। इनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, आक्सीजन पर रखा गया। इनकी भी मौत हो गई। अभी तक कोरोना संक्रमित 84 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उधर, 26 साल की सुरक्षा विहार कॉलोनी निवासी गर्भवती महिला का इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। उन्होंने प्रसव से पहले कोरोना की जांच कराने के लिए कहा, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। 26 साल की नगला फकीर चंद ईदगाह निवासी गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव है। आपरेशन कराने से पहले 67 साल के ताल सेमरी, देवरी रोड निवासी मरीज की जांच कराई गई। कोरोना की पुष्टि हुई है। 35 साल के मरीज, 48 साल के का​लिंदी विहार निवासी मरीज, 65 साल के खुशी नगर निवासी मरीज और 62 साल की कालिंदी विहार टेढी बगिया निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 30 साल के सैनिक नगर राजपुर चुुंगी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

10 मरीज किए गए डिस्चार्ज, 110 भर्ती

गुरुवार को 10 और कोरोना के मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब 110 मरीज भर्ती हैं। 984 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने का फीसद 84.03 है।

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून- सोमवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 905, 43 की मौत।

02 जून- मंगलवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 916, 44 की मौत।

03 जून- बुधवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 924, 45 की मौत।

04 जून- गुरुवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 937, 47 की मौत।

05 जून- शुक्रवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 945, 48 की मौत।

06 जून शनिवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 957, 49 की मौत।

07 जून रविवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 967, 50 की मौत।

08 जून सोमवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 980, 51 की मौत।

09 जून मंगलवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 991, 53 की मौत।

10 जून बुधवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 999, 54 की मौत।

11 जून गुरुवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1008, 56 की मौत।

12 जून शुक्रवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1020, 58 की मौत।

13 जून शनिवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1035, 60 की मौत।

14 जून रविवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1053, 62 की मौत।

15 जून सोमवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1070, 64 की मौत।

16 जून मंगलवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1088, 67 की मौत।

17 जून बुधवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1107, 70 की मौत।

18 जून गुरुवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1116, 72 की मौत।

19 जून शुक्रवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1124, 73 की मौत।

20 जून शनिवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1132, 75 की मौत।

21 जून रविवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1139, 77 की मौत।

22 जून सोमवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1147, 79 की मौत।

23 जून मंगलवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1157, 81 की मौत।

24 जून बुधवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1166, 82 की मौत।

25 जून गुरुवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1177, 84 की मौत।  

LIVE TV