ताजनगरी में आए कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले, 111 हो चुकीं मौत

ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण के नए मामले अब प्रतिदिन 100 के मुहाने पर आ चुके हैं। डाकघर से लेकर बैंकों तक में कोरोना वायरस फैल चुका है। इससे पहले आंबेडकर विवि, आयकर, एडीए, वाणिज्‍यकर, डीएम कंपाउंड और कमिश्‍नरी में भी कोरोना वायरस के केस आ चुके हैं। ये ग्राफ अब बढ़ना ही है क्‍योंकि सब कुछ खोला जा चुका है और लोग फिर भी निश्चिंत हैं, ये सोचकर कि वे फौलाद के बने हैं, उन्‍हें कुछ नहीं होगा। इसलिए ही सड़कों पर बिना मास्‍क और बाजारों में सोशल डिस्‍टेंसिंग का उल्‍लंघन करते लोग आज भी दिख रहे हैं। इधर बुधवार को दिनभर में 96 केस रिपोर्ट होने से एक नया रिकॉर्ड बन गया है। विभिन्‍न बैंकों और डाकघरों के कर्मचारी पॉजीटिव आए हैं, इसके चलते प्रधान डाकघर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बुधवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3644 पर आ गई है। वहीं एक और मृत्‍यु होने से मृतक संख्‍या 111 हो चुकी है। अब ये वायरस बड़ी तबाही मचाने की ओर है। मंगलवार को 89 केस आए थे। एक्टिव केस बढ़कर 730 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,893 हो चुकी है। अब तक 1,39,432 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 76.92 फीसद रह गई है। अब एकमात्र विकल्‍प यही है कि आप खुद और अपने परिवार को बचाकर रखें।

कोरोना संक्रमित टीबी मरीज की मौत

बुधवार को एसएन के डॉक्टर, एएसपी, इंस्पेक्टर, सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों सहित 96 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 3644 पहुंच गई है। टीबी का इलाज करा रहे कोतवाली क्षेत्र के 68 साल के कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती किया गया। उनकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 111 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, बुखार आने पर एएसपी सौरभ दीक्षित और इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल ने जांच कराई, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ कार्यालय में एंटीजन टेस्ट कराया गया। यहां मेडिसिन स्टोर के स्टोर इंचार्ज सहित तीन कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। एसएन इमरजेंसी में कार्यरत 45 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जी ब्लॉक ट्रांस यमुना कॉलोनी के 48 और 44 साल के दंपती, आवास विकास कॉलोनी के 64 और 60 साल के दंपती, आठ साल के बालक, फतेहाबाद रोड स्थित होटल के 58 साल के कर्मचारी, आपरेशन से पहले जांच कराने पर 67 साल के ताजनगरी और 51 साल के पश्चिमपुरी निवासी मरीज, नगला पदी, पुरानी विजय नगर कॉलोनी, ब्रज विहार कमला नगर सहित कोरोना के 96 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित 2803 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब 730 मरीज भर्ती हैं। इनका इलाज चल रहा है।

पोस्‍ट आफिस में 10 आए पॉजीटिव

कोरोना संक्रमण अब सरकारी कार्यालयों में भी तेजी से फैल रहा है। बैंक के बाद अब डाक विभाग में एक अधिकारी व नौ कर्मचारी समेत 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके चलते गुरुवार को प्रधान डाकघर व पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय गुरुवार को बंद रहेगा। प्रधान डाकघर के तीन कर्मचारियों को कुछ दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद दोनों अवकाश पर चले गए। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय और प्रधान डाकघर के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमें से पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय के पांच, प्रधान डाकघर के अधिकारी व तीन कर्मचारी समेत कुल चार लोग कोरोना संक्रमित मिले। फोर्ट डाकघर में भी एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उपनिदेशक डाक सेवाएं आरबी त्रिपाठी ने बताया कि सैनिटाइजेशन के लिए डाकघर और क्षेत्रीय कार्यालय को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को दोनों कार्यालय खुलेंगे।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।  

LIVE TV