शादी में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे ये अचूक मंत्र

शादी में आ रही बाधाओंहमारे जीवन में हर व्‍यक्ति एक अहम भूमिका निभाता है। जिंदगी में हर एक रिश्‍ते की अलग ही पहचान और जरूरत होती है। लेकिन शादी का एक अलग ही महत्व होता है। घर की खुशी और सम़द्धि सदस्‍यों से जुड़ी होती है। कभी वास्‍तु दोश तो कभी शनि का प्रकोप किसी न किसी वजह से शादी में रुकावट आए तो घरवालों की टेंशन बढ़ जाती है। शादी में आ रहीं बाधाओं से जीवन पर बुरा असर पड़ता है।

शादी के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ती है। अक्‍सर सामने वाला पसंद आ जाता लेकिन सामने वाले को आप नहीं पसंद आते। शादी के लिए रिश्‍ता ढ़ूंढ़ना सबसे कठिन काम होता है। शादी में बहुत बाधाओं का सामना करना पड़ता है। अक्‍सर बनते बनते बात बिगड़ जाती है हर बार कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है।

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लाए हैं जिनसे आपको शादी के लिए आ रहीं सारी दिक्‍कतें दूर हो जाएंगी।

शादी में आ रही बाधाओं को ऐसे करें दूर

  • शादी में अड़चन आ रही है तो प्रतिदिन नहाने वाले पानी में थोड़ी सी हल्‍दी डालकर नहाएं।
  • रोज अपने पास एक पीला कपड़ा जरूर रखें। मुमकिन हो तो पीला कपड़ा पहनें।
  • बुधवार के दिन गणेश भगवान की आराधना करें। उनहें प्रतिदिन सिंदूर, रोली चढ़ाएं और मोदक का भोग लगाएं। उनके सामने धूप, अगरबत्‍ती और दिए जलाएं।
  • शुक्‍ल पक्ष में एक पीपल का पौधा घर में गमले में लगाएं। रोंज उसमें पानी दें और उसके सामने अगरबत्‍ती जलाएं।
  • हर गुरुवार के दिन बाय को रोटी के साथ गुड़ और चने की दाल खिलाएं।
  • जिन लड़को की शादी में अड़चन आए वो श्क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहाश् मन्त्र का रोज 108 बार और श्पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।। मन्त्र का भी 108 बार जाप करें।
  • जिस कमरे में रहें उसका रंग खुलता हुआ हो उदास न हो। कमरे में पर्याप्‍त रौशनी आए तो शुभ होगा।
  • घर में शादी के लिए आए मेहमानों को ऐसी दिशा में बिठाएं जिससे उन्‍हें बाहर का दरवाजा न दिखे।
  • जिस लड़की की शादी न हो रही हो यदि वामें जाए तो दुल्‍हन के हाथों से कन्‍या के हाथों में थोड़ी सी मेंहदी लगवा दें।
  • जिसकी शादी में अड़चन आ रही उसके बिस्‍तर के नीचे कोई कबाड़ या कूड़ा न रखें।
  • हर गुरुवार को ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों सरू गुरूवे नमरू’ मन्त्र का 5 बार जाप करें।
  • चांदी का एक चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें।
  • हर दिन केले के पेड़ में पानी दें। भगवान शिव की आराधना करें और 5 नारियल चढ़ाएं।
LIVE TV