तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : प्रत्यासी प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के धोबी व बावर्ची बनते नजर आए

तमिलनाडु में चुनाव का असर खूब दिख रहा है। सभी पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। वहीं होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। सभी पार्टी चुनाव प्रचार के लिए गीत, संगीत व नारों का प्रयोग तो कर  रहे,  बल्कि मतदाताओं को लुभाने और खुश करने के लिए वह बावर्ची से लेकर धोबी तक बन जा रहे है।

डीएमके, एआईएडीएमके, भाजपा समेत सभी दलों के उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह नाटक कर रहे है। ताली और हंसी के बीच चल रहे ऐसे ही एक चुनाव प्रचार में रोयापुरम सीट से लड़ रहे एआईएडीएमके के डी जयकुमार हैंडपंप चलाकर महिला को पानी भरकर बर्तन धोने के लिए दिए।

वहीं विरुगम्बक्कम सीट से डीएमके के प्रत्याशी एवीएम प्रभाकर राजा ने एक ढाबा पर लोगों को डोसा बनाकर खिलाया। इसी तरह एमकेएम उम्मीदवार प्रियदर्शिनी एक ढाबे पर लोगों को फिश करी बनाकर खिला रही थीं।

राजनेता बनने  के लिए थोंडमुथुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मंसूर अली कहीं अकेले मोपेड पर प्रचार कर रहे है तो कहीं नारियल पानी बेचना शुरू कर दे रहे है।  इन सबसे कई कदम आगे नागापट्टिनम सीट से एआईडीएमके उम्मीदवार थांगा कथिरावण चुनाव प्रचार के दौरान कपड़ा धो रही महिला का कपड़ा खुद धो दिया वहीं पीएमके के टी बामा सब्जी बेच रहे है। जबकि भाजपा की प्रत्याशी खुशबु सुंदर एक मतदाता के घर चाय बना कर लोगो को दिया।

LIVE TV