तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें करीब 1 माह पहले गांव में तमंचा लहराते हुए युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।

पहले तो पुलिस ने उक्त मामले को लेकर युवक के खिलाफ महज हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन बाद में पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में तमंचा लहराने वाले युवक ज्ञानेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाई। बताते हैं कि असलहा लहराने वाले युवक का गांव के ही एक शख्स से कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था।

जिसके बाद आरोपी शख्स ज्ञानेंद्र ने गांव में खुलेआम दबंगई दिखाते हुए अवैध असलहा लहराया था। वहीं इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान का कहना है कि एक युवक का तमंचा लहराते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दो शातिर चोरों को दबोचने में पुलिस को मिली सफलता, रिवाल्वर सहित नगदी और सोना-चांदी…

एसपी द्वारा मामले को संज्ञान लिया गया। तत्काल उसकी गिरफ्तारी की गई है। यह पूरा मामला पिसावां थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव का है। गिरफ्तार युवक से तमंचा भी बरामद किया गया है।

LIVE TV