तत्काल मरम्मत कार्य कराकर हैण्डपम्प को क्रियाशील किया जाय-डीएम

DEMO PIC
DEMO PIC

सोनभद्र। जिले में कम वर्षा होने तथा वर्तमान समय में पड़ रही चिलचिलाती धूप से खिसक रहे जल स्तर से पेयजल की समस्याओं से त्रस्त लोगों को हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए जिले के सम्बन्धित अधिकारीगण परस्पर लगकर पानी की समस्या से निजात दिलायें। गांवों में लगे हैण्डपम्पों में खराबी आने पर तत्काल मरम्मत कार्य कराकर हैण्डपम्प को क्रियाशील किया जाय।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी सी0बी सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट भवन में पेयजल सम्बन्धी आयोजित बैठक में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सम्बन्धित मौजूद अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल हेतु मुख्य रूप से हैण्डपम्प, पाइप पेयजल योजना एवं सोलर पाइप पेयजल योजना मुख्य साधन हैं को सम्बन्धित अधिकारी ठीक रखें। वर्तमान समय में संकट ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति लगातार नागरिकों के बीच कराते रहें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्थापित 11632 हैण्डपम्पों में पाइप बढ़ाकर क्रियाशील कर दिया गया है, वहीं 7612 हैण्डपम्पों में पाइप बढ़ाने का कार्य चल रहा है, जिसे एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जायेगा। 130 ग्राम पंचायतों में टैंकर क्रय करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है, जो 3-4 दिन में क्रय कर पेयजल समस्या वाले गांवों के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इन टैंकरों के संचालन हेतु ट्रैक्टर की व्यवस्था एवं पी0ओ0एल0 से सम्बन्धित आवश्यकताओं की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना में सम्मिलित कराकर टैंकरों का संचालन एक सप्ताह में कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सहायक अभियन्ता, मीरजापुर नहर प्रखण्ड, मीरजापुर को निर्देशित किया कि सभी नहरों का संचालन कराये तथा इन नहरों के संचालन के सम्बन्ध में साइफन का कार्य 15 अप्रैल, 2016 तक पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिये गये निर्देषों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करें। वर्तमान समय में पेयजल की विकट समस्या है, जिसके दृष्टिगत सभी अधिकारियों को अतिसंवेदनशीलता की आवश्यकता है। पेयजल से सम्बन्धित सभी अधिकारी अपना शत-प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सी0बी0 सिंह के अलावा अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, यू0प्रो0, उ0प्र0जल निगम के साथ ही विद्युत विभाग, मीरजापुर नहर प्रखण्ड, सोन पम्प कैनाल के अभियन्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका परिाद, रावर्ट्सगंज व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LIVE TV