तंजील अहमद की हत्या का मुख्‍य आरोपी मुनीर गिरफ्तार

तंजील अहमद की हत्या लखनऊ। नोएडा एसटीएफ ने NIA अफसर तंजील अहमद की हत्या के मुख्‍य आरोपी मुनीर को उसके साथियों शादाब और अतिउल्ला के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मुनीर तीन दिन से गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में छिपा था। एसटीएफ को उसके पास से नौ एमएम की तीन पिस्टल मिली हैं। डीजीपी जावीद अहम ने भी मुनीर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : स्कूल पर आतंकी हमले के अलर्ट के बाद बढ़ी सुरक्षा

नोएडा एसटीएफ के मुताबिक मुनीर यहां इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के कमरे में छिपा था। NIA अफसर तंजील अहमद की हत्या के बाद से ही मुनीर फरार था। उसके ऊपर दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक पूछताछ के लिए नोएडा रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : #AmazingVideo : इन जगहों पर जाना सख्‍त मना है

दस दिन पहले मुनीर गिरोह के सक्रिय सदस्य अतीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया था। एसटीएफ ने अतीउल्लाह को अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस के साथ हुए जबरदस्त मुठभेड के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। अतीउल्लाह के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

तंजील अहमद की हत्या
मुनीर

तंजील अहमद की हत्या

12 अप्रैल को तंजील अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह से कार में वापस आ रहे थे। इसके बाद मुनीर और रेयान ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया। सहसपुर के पास एक पुलिया पर पहुंचने पर मुनीर और रेयान तंजील अहमद की कार को ओवरटेक किया और मुनीर ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले में तंजील की मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। बाद में उनकी भी मौत हो गई।

 

LIVE TV