ढाका हमले के बाद बांग्‍लादेश सीमा पर बीएसएफ अलर्ट

ढाका हमलेअगरतला/सिल्चर। ढाका हमले के बाद असम और त्रिपुरा के राज्यपालों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से बांग्लादेश सीमा की कड़ी निगरानी करने को कहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार असम के राज्यपाल पी. बी. आचार्या ने रविवार को करीमगंज जिले में सुतारकंडी सीमा चौकी का दौरा किया और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

ढाका हमले के बाद अलर्ट

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने बीएसएफ से घुमावदार सीमा पर कड़ी नजर रखने को कहा। आतंकियों ने शुक्रवार की शाम को ढाका के एक कैफे में 20 विदेशियों और बांग्लादेशियों की गला रेत कर हत्या कर दी थी। सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को मार गिराया और एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया।

करीमगंज के उपायुक्त मनोज कुमार डेका ने सोमवार को कहा कि आचार्या ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात की और बांग्लादेश सीमा गार्डस के अधिकारियों से भी बातचीत की। त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से मुलाकात की।

सीमा सुरक्षा बल के त्रिपुरा सीमांत महानिरीक्षक जे. बी. सांगवान ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर उठाए गए कदमों के बारे में हमने राज्यपाल को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने जवानों को अतिरिक्त सतर्क रहने के लिए सचेत कर दिया है।

त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक के. नागराज ने कहा कि राज्य सरकार ने बीएसएफ से सीमा पर अधिकतम चौकसी बनाए रखने को कहा है। नागराज ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान परिस्थिति में केंद्रीय अर्ध सैनिक बल, त्रिपुरा राज्य राइफल्स और त्रिपुरा पुलिस भी कड़ी नजर रखे हुए हैं।

LIVE TV