चीन में जेडी डॉट कॉम ने शुरू की ड्रोन से डिलिवरी

ड्रोन से डिलिवरीबीजिंग। चीन की ऑनलाइन रिटेल कंपनी जेडी डॉट कॉम ने पूर्वी चीन के जियांगशु प्रांत के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी की शुरुआत की है।

ड्रोन से डिलिवरी

जेडी डॉट कॉम के उपाध्यक्ष शियाओ जून ने कहा कि कंपनी के संस्थापक लीयू कियांगदोंग के गृह नगर सुकियान शहर में इस सेवा के लिए रकम डिलिवरी के लिए प्रति पार्सल ली जाने वाली राशि की आधी से अधिक हो सकती है और यह 0.5 युआन से कम होगी।

सुकियान के काओजी कस्बे में एक डिलीवरी डिपो पर तैनात दो ड्रोन प्रतिदिन 200 पार्सलों को गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम हैं। प्रत्येक ड्रोन 10-15 किलोग्राम तक वजन का वहन कर सकता है और 15-20 किलोमीटर की दूरी तक 54 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

ये ड्रोन माल को स्वत: लोन तथा अनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका संचालन मध्यम बारिश तथा 38.5 किलोमीटर प्रति घंटे वायु की रफ्तार में भी संचालन हो सकता है।

LIVE TV