IOC ने प्री-ओलम्पिक ड्रग टेस्टिंग का बजट किया दोगुना

ड्रग टेस्टिंगल्युसाने (स्विट्जरलैंड): अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) की कार्यकारिणी ने प्री-ओलम्पिक ड्रग टेस्टिंग के बजट को दोगुना करने का फैसला किया है।

ड्रग टेस्टिंग पर पांच लाख डॉलर

आईओसी कार्यकारिणी ने बुधवार को कहा कि प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने वालों को पकड़ना उसकी प्राथमिकता है और इसी कारण ओलम्पिक से पहले की जाने वाली ड्रग टेस्टिंग के लिए अब पांच लाख डॉलर का बजट मुहैया कराया गया है।

आईओसी ने साथ ही साथ री-टेस्टिंग प्रोग्राम को भी जारी रखने का फैसला किया है। ऐसे इसलिए किया गया है क्योंकि 2008 और 2012 ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले कई एथलीट डोप टेस्ट में नाकाम रहे हैं।

अब आईओसी अपने इस कार्यक्रम के तहत उन खिलाड़ियों को निशाने पर लेगा, जो 2008 और 2012 ओलम्पिक में पदक जीत चुके हैं।

LIVE TV