मादक पदार्थों के खिलाफ जंग में फिलीपींस के साथ आया संयुक्‍त राष्‍ट्र

मनीला। फिलीपींस ने देश में ड्रग्स से संबंधित हत्याओं की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र की दूत एग्नेस कालामार्ड को आमंत्रित किया है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता अर्नेस्टो एबेला ने कहा, “कार्यकारी सचिव सल्वाडोर मेडियाल्डिया ने कहा है कि प्रेसिडेंसियल पैलेस ने कालामार्ड को आमंत्रण भेजा है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।”

ड्रग्स से संबंधित

एबेला ने आमंत्रण में कहा है कि प्रेसिडेंसियल पैलेस ने संयुक्त राष्ट्र की दूत से अपील की है कि वह मादक पदार्थ बेचने वाले या उनका सेवन करने वालों द्वारा पुलिस या अधिकारियों की हत्या को भी जांच में शामिल करे, ताकि उन्हें देश में मादक पदार्थ से संबंधित समस्या के सही पहलू का पता चल सके।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मादक पदार्थो के खिलाफ लड़ाई में इस साल 30 जून को रोड्रिगो दुतेर्ते के राष्ट्रपति बनने के बाद से लेकर अब तक 3,000 से अधिक संदिग्ध मारे जा चुके हैं, जबकि कई लोगों को जेल भेजा गया है।

दुतेर्ते ने कहा कि फिलीपींस के कम से कम 40 लाख नागरिक मादक पदार्थो के सेवन या उनकी बिक्री करने में लिप्त हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस बुराई का खात्मा नहीं हुआ, तो भविष्य में सरकार का संचालन नार्को-पॉलिटिशियंस (मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के साथ साठगांठ करने वले राजनेता) द्वारा किया जाएगा।

फिलीपींस की सीनेट तथा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने मादक पदार्थो के खतरे की जांच की है।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका व यूरोपीय संघ व अन्य अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने मादक पदार्थ रोधी ‘खूनी अभियान’ के लिए दुतेर्ते की सरकार की आलोचना की है।

LIVE TV