ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने के मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी को लिया हिरासत में

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रागिनी द्वेदी इस वक्त मुसीबत में फंस गई है। उनके खिलाफ ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने के लेकर जांच की जा रही है। इस सिलसिले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई पर रागिनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो अपनी कार में बैठी नज़र आ रही हैं।

सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने आज ही ड्रग रैकेट मामले में रागिनी द्विवेदी के घर पर छापा मारा था। जिसके बाद आखिरकार उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया है जिसकी जांच नोरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है। जांच के दौरान इस रैकेट के तार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े नज़र आए। जिसके बाद छानबीन में रागिनी द्विवेदा का नाम सामना आया।

आपको बता दें कि इस रैकेट की छानबीन करते हुए 21 अगस्त को पुलिस ने कुछ हाईप्रोफाइल ड्रग्स पेडलर्स को पकड़ा था, जो कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ड्रग्स सप्लाई करते हैं। जिसके बाद से इसकी नारकोटिक्स की जांच चल रही है। जिसमें कई सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आये हैं। रागिनी के एक दोस्त रवि ने गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में रागिनी का नाम भी लिया था। इसलिए सीसीबी ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाज़िर होने को कहा है। रागिनी से ड्रग्स रैकेट से उनके जुड़ाव को लेकर सवाल किये जाएंगे

वैसे कुछ दिन पहले रागिनी ने ड्राग्स इश्यू को लेकर कुछ ट्वीट में किए थे जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ड्रग्स जैसी समस्या का जल्दी समाधान जल्द होना चाहिए। यह हमारे समाज के लिए प्लेग की तरह है। डीलर्स के पकड़े जाने पर नारकोटिक्स विभाग को बधाई और गुज़ारिश है कि सभी के भले के लिए इस रैकेट के आख़िरी छोर तक जाएं’।

LIVE TV