डोनाल्‍ड ट्रंप और पुतिन नहीं होंगे एक साथ, सबसे बड़ा दावा झूठा  

डोनाल्‍ड ट्रंप मास्को। क्रेमलिन ने गुरुवार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के निर्वाचित डोनाल्‍ड ट्रंप  के जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद रूस दौरे से संबंधित खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इस संबंध में कोई विशेष विचार-विमर्श नहीं किया गया।

इससे एक दिन पहले रूसी समाचार पत्र ‘इजेवेस्तिया’ ने अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्र के हवाले से बताया था कि ट्रंप जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद रूस यात्रा की योजना बना रहे हैं।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने संवादाताओं से कहा कि ट्रंप की संभावित यात्रा को लेकर अभी कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है और बगैर जानकारी के जो खबरें आ रही हैं, वे केवल अफवाह हैं।

LIVE TV