डोनाल्ड ट्रंप को राष्‍ट्रपति बनना है तो इस शख्‍स से लेनी होगी मदद

NINTCHDBPICT000267229829डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में अगर कोई हरा सकता है तो वो हिलेरी क्लिंटन हैं। लेकिन हिलेरी के कुछ राज ऐसे हैं, जो ट्रंप को पता चल गए तो उनकी जीत भी तय हो जाएगी। ये राज विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे के पास हैं।

इक्वाडोर (साउथ अमेरिका का रिप्‍बलिक स्‍टेट) की गर्वमेंट ने विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे के लंदन एम्‍बेसी में इंटरनेट प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात को सही करार दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्‍योंकि अभी हाल ही में हिलेरी क्‍लिंटन के प्रेसिडेंशियल कैम्‍पेन की जानकारी वाले डाक्‍यूमेंट्स को असांजे ने जारी कर दिया था। जिसके बाद चारों तरफ तहलका मच गया था।

वहां के विदेश मंत्री ने अपने एक स्‍टेटमेंट में यह बात कही कि वे इस निर्णय पर सार्वजनिक और आधिकारिक तौर पर टिके हुए हैं और इस बात की पुष्‍टि भी करते हैं कि असांजे को इंटरनेट के एक्‍सेस पर बैन कर दिया गया है।

आपको बता दें कि विकीलीक्‍स को लोग इसलिए जानते हैं क्‍योंकि उन्‍होंने कई बार सरकार से जुड़ी और प्राइवेट संस्‍थाओं से जुड़ी जानकारियों को इंटरनेट के जरिए निकालकर सार्वजनिक कर दिया। जिसके कारण उनपर कई बार प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।

 

LIVE TV