डोनाल्ड ट्रंप-“लादेन के खिलाफ मदद करने वाले डॉक्टर को रिहा करा लूंगा”

donald-trump-070715-getty-ftr-usjpg_xcgoz1q5mnjn1v14mth50ppuj_56db35ce4446dएजेंसी/ वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन दावेदारी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यदि वो राष्ट्रपति बन जाते है, तो दो मनिट के भीतर ओसामा बिन लादेन के खिलाफ मदद करने वाले डॉक्टर को रिहा करा लेंगे। ये वही डॉक्टर है, जिन्होनें अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की लादेन को मारने में मदद की थी।

पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को ट्रंप दो मिनट के भीतर छुड़वाने का दावा करते है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मैं उनसे कहूंगा कि डॉ शकील को बाहर आने दें और मुझे पूरा विश्वास है कि वो उन्होने बाहर आने देंगे। बता दें कि शकील अफरीदी फिलहाल पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहे थे।

2012 में उन्हें लादेन का पता बताने और सीआईए की मदद करने का दोषी करार देते हुए 33 साल की सजा सुनाई गई थी। ट्रंप ने कहा कि मैं उनसे कहूंगा कि उन्हें छोड़ दो, क्यों कि हमने तुम्हारी बहुत मदद की है। हमने आपक करोड़ों डॉलर दिए है।

 

LIVE TV