मुस्लिमों के खिलाफ आग उगलने वाले ट्रंप पर भरोसा

डोनाल्ड ट्रंपवाशिंगटन। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार माने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप पार्टी में अधिकांश लोगों की पसंद हैं। एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, जीओपी के लिए पार्टी के अधिकांश लोगों की पसंद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान की बजाय ट्रंप हैं।

डोनाल्ड ट्रंप पहली पसंद

एनबीसी/सर्वे मंकी वीकली इलेक्शन ट्रैकिंग पोल के अनुसार, प्रत्येक 10 में छह रिपब्लिकन तथा रिपब्लकन झुकाव रखने वाले पंजीकृत मतदाताओं की पहली पसंद ट्रंप हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार माने जा रहे हैं। वहीं 10 में से चार ने जीओपी के नेतृत्व के लिए रेयान के पक्ष में होने की बात कही।

सर्वेक्षण के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर रेयान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है।

यह सर्वेक्षण रेयान और ट्रंप की पिछले दिनों हुई पहली औपचारिक मुलाकात के बाद हुआ है।

ट्रंप ने बीते साल जून में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की थी। तब से लेकर उन्होंने मुस्लिमों को लेकर कई विवादास्पद बयान दिए हैं, जिसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई।

‘द न्यूयार्क टाइम्स’ ने एक सूची बनाई है, जिसके मुताबिक, ट्रंप ने ट्विटर पर 210 व्यक्तियों, स्थानों और चीजों को अपमानित किया। इसमें टेलीविजन पर प्रसारित उनके ‘अपमानित करने वाले बयानों’ को शामिल नहीं किया गया है।

अपने विवादास्पद बयानों में जहां उन्होंने मेक्सिको को अमेरिका में ‘दुष्कर्मी और मादक पदार्थो के तस्करों को भेजने वाला’ बताया, वहीं यह भी कहा कि यदि वह राष्ट्रपति बनेंगे तो बिना वैध दस्तावेजों वाले करीब 1.1 करोड़ प्रवासियों को उनके देश भेज देंगे।

ट्रंप ने नवंबर 2015 में पेरिस आतंकवादी हमले के बाद मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात भी कही थी।

उन्होंने महिलाओं, अफ्रीकी-अमेरिकी प्रदर्शनकारियों, प्रतिद्वंद्वियों के परिवार के सदस्यों को भी निशाना बनाया।

LIVE TV