ट्रंप ने भारत को बताया ‘रणनीतिक साझीदार’

डोनाल्ड ट्रंप क्लीवलैंड | डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासम्मेलन के ठीक पहले जारी चुनावी घोषणापत्र में भारत को अपने भू-राजनीतिक सहयोगी एवं रणनीतिक व्यापारिक साझीदार के रूप में पुष्टि की है। इसके साथ ही विभिन्न मतों को माननेवाले भारतीयों को संरक्षण देने की भी बात कही है। 58 पृष्ठों के घोषणापत्र में सुरक्षा क्षेत्र सहित भारत के साथ मजबूत रिश्ते का स्वागत किया गया है और बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान की सराहना की गई है।

यह भी पढ़ें : जाकिर ने सरकार से छिपाया अपना सच, अब होगा बड़ा एक्शन

मजबूत रिश्ते का स्वागत करते हैं

घोषणा पत्र में कहा गया है, “हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ आर्थिक और सांस्कृतिक के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भी मजबूत रिश्ते का स्वागत करते हैं.. हम इसकी पुष्टि और घोषणा करते हैं कि भारत हमारा भूराजनीतिक सहयोगी एवं रणनीतिक व्यापारिक साझीदार है।”

रिपब्लिकन पार्टी के घोषणा पत्र में भारत को और अधिक विदेशी निवेश एवं व्यापार की इजाजत देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसमें आगे कहा गया है, “हम भारत के सभी धर्मो को मानने वालों के संरक्षण का आग्रह करते हैं। रिपब्लिकन होने और अमेरिकी होने के नाते भी हमारे भारतवंशी नागरिकों की ओर से जो इस देश में योगदान किया जा रहा है, हम उसका गर्व के साथ उल्लेख करते हैं।”

यह भी पढ़ें : कभी गीता पढ़ने में जीता था इनाम, बनी IS की आतंकी!

पार्टी का तीन दिवसीय महासम्मेलन सोमवार की रात से ओहियो के क्लीवलैंड में शुरू हुआ। इसमें पांच हजार डेलीगेट देश के 50 राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 50 राज्यों के साथ कोलंबिया जिला और अमेरिका के अधिकार क्षेत्र वाले पांच इलाके पार्टी डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर मुहर लगाएंगे।

LIVE TV