अब ट्रंप ने खेला मोदी कार्ड, अपने देश के लिए किया ऐतिहासिक फैसला

डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन : लगता है नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने मोदी की राह पर चलने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी की तरह राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान एक भी छुट्टी नहीं लेने का वादा किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका के राष्‍ट्रपति के तौर पर सैलरी भी नहीं लेंगे।

रविवार को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमें बहुत काम करना है। हमारे पास बहुत काम है। इसलिए छुट्टी लेने का तो सवाल ही नहीं उठता।

ट्रंप ने कहा कि कानूनन मुझे एक डॉलर लेना पड़ेगा, इसलिए में सालाना एक डॉलर सैलरी लूगा। बता दें कि अमेरिका में राष्‍ट्रपति की सालाना सैलरी चार लाख अमेरिकी डॉलर होती है।

वैसे, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नहीं जाानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम देश के टैक्स कम करने की कोशिश करेंगे और स्वास्थ्‍य सेवाओं पर भरपूर ध्‍यान देंगे।

LIVE TV