ट्रंप ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया, अमेरिका में मुस्लिमों के आने पर लगी रोक

डोनाल्ड ट्रंपवॉशिंगटन। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति पद के शपथ समारोह के वक्त ट्रंप ने कहा था कि वो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा रहा। ट्रंप ने देश में शरणार्थियों के आगमन को निलंबित करने और 7 मुस्लिम देशों से आने वाले नागिरकों के लिए कड़े नियम वाले नए कार्यकारी आदेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर कर दिए।

ट्रंप ने कहा कि वह ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों’ से अमेरिका को सुरक्षित कर रहे हैं। इस आदेश के तहत 7 मुस्लिम देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागिरकों पर वीजा पर पाबंदियां लगा दी गई हैं।

ट्रंप ने आदेश के बाद पेंटागन में कहा, ‘यह बड़ा कदम है। अमेरिका में विदेशी आतंकियों को घुसने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है। मैं ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों’ को अमेरिका में घुसने से रोकना चाहता हूं। हम केवल उन्हें ही अपने देश में प्रवेश देना चाहते हैं तो हमारे देश का समर्थन करे और हमारे लोगों को प्यार करे।’

बता दें कि ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान और राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कट्टरपंथी आतंकवादियों के खात्मे का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा था कि CIA ऐसा करने के लिए योजना बनाएगी। इस आदेश के बाद 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों को वीजा जारी नहीं किए जाएंगे।

LIVE TV