सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश भर के निजी डॉक्टर, डॉ. बंसल की हत्या से हैं नाराज

डॉ. बंसल की हत्याइलाहाबाद। डॉ. बंसल की हत्या को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हत्या के विरोध में प्रदेशभर के निजी डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की यूपी इकाई ने निर्णय लिया है कि सोमवार को शाम पांच बजे सभी जिलों में कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आलोक मिश्र ने यह जानकारी दी।

रविवार को एएमए परिसर में इलाहाबाद सिटिजन फोरम के सदस्यों की बैठक डॉ. आलोक मिश्र की अध्यक्षता में हुई जिसमें एएमए पूर्व अध्यक्ष व शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ सर्जन डॉ. एके बंसल की उनके परामर्श कक्ष में रोगी का परीक्षण करते समय हत्या के विरोध में सभी सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया।

बैठक को नई दिल्ली से आए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. आरएन टंडन ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह एक घोर सुरक्षा लापरवाही एवं अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाली घटना है। किसी भी तरह से ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से चिकित्सकों में रोष है।

आज चिकित्सक चार घंटे चलाएंगे मुफ्त ओपीडी

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल के कारण मरीजों को हो रही तकलीफ को देखते हुए सोमवार को स्टैनली रोड स्थित एएमए कार्यालय में 12 से 4 बजे तक मुफ्त ओपीडी चलाने का निर्णय लिया है। प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि मुफ्त ओपीडी में सभी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

LIVE TV