डॉ नीलाभ ने बताया बायोटेक्नोलॉजी में कैसे बनाएं अपना करियर

लखनऊ. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में कुलपति प्रो विनय पाठक के निर्देशन में अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने बायोटेक्नोलॉजी में कैरियर और बायोइन्फार्मेटिक्स में हैंड्स ऑन विषय पर एक ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित की। इसमें मुख्य वक्ता समाधान सॉल्यूशन्स के डायरेक्टर डॉ नीलाभ रहे। डॉ नीलाभ समाधान लाइफ साइंसेज के डायरेक्टर है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महाकौशल विश्विद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो आर सी मिश्र उपस्थित रहे।

अपने वक्तव्य में उन्होंने विद्यार्थियों को बीटेक में बायोटेक्नोलॉजी की उपयोगिता बताते हुए उससे जुड़े कई करियर विकल्पों के बारे में बताया और यह भी बताया कि बच्चे अपनी भविष्य की तैयारी कैसे करें। विद्यार्थियों को बियोइंफोर्मेटिक के उपयोग बताते हुए उन्होंने कंप्यूटर पर इससे जुड़े प्रयोग भी करके दिखाए।

कार्यक्रम की अद्यक्षता संकाय के निदेशक प्रो एस के त्रिवेदी ने की। कार्यक्रम की समन्वयक विभाग की सह आचार्य डॉ ममता शुक्ला तथा सह समन्वयक विभाग के इंचार्ज एवं सहायक आचार्य डॉ नदीम अंसारी तथा डॉ मानवेन्द्र सिंह रहे। इस कार्यक्रम में समाधान सॉल्यूशन्स के साथ एक एम ओ यू स्थापित करने की बात भी रखी गयी जिससे विद्यार्थियों को ऑन हैंड ट्रेनिंग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लाभ होगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भारी मात्रा में भाग लिया।

LIVE TV