डॉन मुख्‍तार अंसारी की समाजवादी पार्टी में घर वापसी

डॉन मुख्‍तार अंसारीलखनऊ। आखिरकार डॉन मुख्‍तार अंसारी की समाजवादी पार्टी में घरवापसी हो ही गई। सपा नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में मुख्‍तार अंसारी नेे अपने भाई अफजाल के साथ पार्टी में सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके साथ ही मुख्‍तार के कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया।

मुख्‍तार के भाई व पूर्व सांसद अफलाज कौमी एकता दल के अध्‍यक्ष हैं, जबकि खुद मुख्‍तार अंसारी और सिबकतुल्ला अंसारी पार्टी के विधायक हैं। मंगलवार को मुख्‍तार और उनके भाई को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद शिवपाल यादव नेे कहा, ‘मुख्‍तार की घरवापसी हुई है। वह हमारे पुराने साथी रहे हैं। उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।’

डॉन मुख्‍तार अंसारी इसलिए जुड़े सपा से

नया ठौर मिलने से गदगद मुख्‍तार के भाई अफजाल ने कहा, ‘हम भी अपने सभी समर्थकों की ओर से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को अभिनंदन करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि 90 के दशक में हमने समाजवादी पार्टी के लिए काम किया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए हम फिर सपा का साथ देने के लिए एकजुट हुए हैं। अफजाल ने कहा कि शिक्षा में RSS की नीति लागू करने का काम किया जा रहा है और इन सब बातों पर लड़ाई लड़ने के लिए हम विलय कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए यूपी सरकार को बदनाम करने के तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कई लोग चाहते थे कि हम अलग चुनाव लड़कर वोट काटें, लेकिन हमें वोट कटुवा की भूमिका नहीं निभानी है।

 

वहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि मोदी ने लुभावने नारे दिए और वादे भी किए लेकिन निभाए नहीं। केन्द्र सरकार पूरी तरह से असफल रही है। सरकार देश की जनता को धोखा दे रही है। अब देश में फासिस्ट ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम समाजवादी पार्टी को बदनाम नहीं होने देंगे। डीपी यादव जैसे नामों से दूर रहेंगे। कब्ज़ा करने वाले और अराजकता फैलाने वाले पार्टी से बाहर होंगे।

LIVE TV