नवाज शरीफ की पोल खोलने वाले पत्रकार के साथ आई पाक मीडिया

कराची। कराची प्रेस क्लब ने सरकार से समाचार पत्र ‘डॉन’ के एक पत्रकार पर लगा यात्रा प्रतिबंध हटाने की मांग की है। पत्रकार ने आतंकवादियों के मामले में सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच कथित मतभेदों की सूचना दी थी। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की बुधवार की खबर के मुताबिक, क्लब के अध्यक्ष फाजिल जमीली ने कहा कि सरकार ने ‘डॉन’ के पत्रकार सीरिल अलमेडा को ‘एक्जिट कंट्रोल लिस्ट’ (ईसीएल) में डालने का फैसला जल्दबाजी में लिया था।

पत्रकार

ईसीएल में शामिल लोगों पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर प्रतिबंध होता है।

जमीली ने कहा, “आतंरिक मंत्रालय ने बिना अदालती आदेश के किसी का नाम ईसीएल में डालने के इस मामले में जरूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया।”

बयान के मुताबिक, “बिना कोई मामला दर्ज किए या उचित जांच के, किसी पत्रकार का नाम ईसीएल में डालना मीडिया को दबाने के प्रयास के रूप में देखा जाएगा।”

अलमेडा की रपट में कहा गया है कि असैन्य नेतृत्व ने सैन्य-खुफिया नेतृत्व को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि जब तक आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक पाकिस्तान को विश्व में अलगाव का सामना करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कार्यालय इस रपट को तीन बार खारिज कर चुका है।

इसी बीच एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी अलमेडा पर यात्रा प्रतिबंध लगाने को लेकर पाकिस्तान सरकार की निंदा की है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सरकार से अलमेडा पर लगाए यात्रा और अन्य प्रतिबंधों को तत्काल हटाने का आग्रह किया है।

LIVE TV