डॉक्टरों ने बताए कोरोना के नए लक्षण, ना लें हल्के में

कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है । इस बार का दर पिछली बार से कई ज्यादा है। देशभर में रोजाना नए मामले आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा लक्षणों ने ही डराया है। पिछली बार की तुलना में सबकुछ बदला है। सर्दी खासी, बदन दर्द तो पहले की ही तरह है लेकिन कुछ और भी लक्षणों को देखा जा रहा है। डॉक्टरों ने उन लक्षणों को हल्के में ना लेने को कहा है। युवाओं में ऐसे मरीजों की संख्या अधिक है।

यदि किसी घर के एक या दो सदस्यों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो उस घर के स्वस्थ और युवा सदस्य अक्सर बिना किसी लक्षण के भी कोरोना पॉजिटिव आते हैं। हालांकि इन मरीजों में तरह-तरह के पोस्ट कोरोना लक्षण जरूर देखे जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में कुछ नए लक्षण ऐसे दह जा रहे हैं आ जो पहले भी लोगों में दिख तो रहे थे, लेकिन असामान्य थे। अब ये लक्षण बेहद सामान्य हो चुके हैं। 

पेट दर्द या बेचैनी
गर्मियों के मौसम में बेचैनी, घबराहट आदि को बहुत सामान्य माना जाता है और लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन कई सारे मरीज पिछले दिनों से ऐसे भी लक्षण देखने में आए हैं जो इन लक्षणों की शिकायत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पेट दर्द के साथ दस्त होना भी कोरोना का लक्षण बताया गया है।

मांसपेशियों में दर्द एवं कमजोरी
कमजोरी भी कोरोना के लक्षणों में शामिल है। कई सारे मरीज बताते हैं कि उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वे आलस्य का शिकार हो चुके हैं। यदि वे एक जगह बैठे हैं तो वहां से एक से दो घंटे तक उठ नहीं पाते हैं। ज्यादा दूर चलने पर थकान महसूस कर रहे हैं। मासंपेशियों में दर्द बना हुआ है। ऐसे मरीजों को भी तुरंत कोरोना की जांच करवा लेना चाहिए।

भूख न लगना और मानसिक सेहत पर असर
जहां पहले कोरोना के पहले लक्षणों में यह देखा जा रहा था कि मानसिक रूप से मरीज खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। अब पहले के लक्षण मुख्य लक्षणों के श्रेणी में आ चुका है। मरीजों के व्यवहार में भी चिड़चिड़ापन देखा जा रहा है। कोरोना वायरस शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मरीज को कमजोर कर रहा है। अचानक से स्वस्थ व्यक्ति की भूख में कमी आ जाना भी कोरोना के नए लक्षणों में से एक है। 

कोरोना का नया प्रकार है अधिक खतरनाक
नए प्रकार का कोरोना बहुत खतरनाक है इसलिए यह न सिर्फ श्वसन प्रणाली पर हमला कर रहा है बल्कि अलग-अलग मरीजों पर तरह-तरह से प्रभावित कर रहा है। यही वजह है कि खांसी, सर्दी, श्वास संबंधी लक्षणों के अलावा भी कई लक्षण लोगों में नजर आ रहे हैं। ऐसे में किसी भी लक्षण को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कई मरीज तो स्वस्थ होने में अधिक समय ले रहे हैं।

विटामिन-सी का सेवन है बहुत आवश्यक
कोरोना विशेषज्ञ का कहना है कि वायरस से बचने के लिए हम सभी मास्क लगाना और सैनेटाइजर को महामारी से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। विशेषज्ञ का कहना है कि विटामिन-सी का सेवन प्रतिदिन करें। गर्मियों में संतरे आसानी से उपलब्ध होते हैं, उनका सेवन करें।

LIVE TV