डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र सरकरा से जवाब

Reporter – Awanish kumar

लखनऊ- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा पर जवाब माँगा है, इस पहल का स्वागत करते हुए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने अस्पतालों में अलग से सुरक्षा बलों की मांग की है साथ ही चिकित्सकों की सुरक्षा के बनाये कानून को और कड़ा करने की सरकार से अपील की है।

सरकारी अस्पतालों में अक्सर तोड़ फोड़ या डॉक्टरों से मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने केंद्रीय औद्योगिक बल की तर्ज पर सुरक्षा बल बनाने और उनको अस्पतालों में तैनाती देने की मांग की है।

संघ के महासचिव डॉ अमित सिंह ने बताया कि दूसरे देशों में चिकित्सकों की सुरक्षा के कड़े कानून हैं जिससे वह तोड़फोड़ की घटनाओं में कमी आयी है। इसी तर्ज पर भारत में भी कानून बनना चाहिए जिससे उपद्रव में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

सिपाही की बाइक का तेल चुरा रहे चोर, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने कहा कि भारत में सरकार अस्पतालों में तोड़फोड़ में साबित दोषी को कम सजा का प्रावधान है अगर कानून और सजा कड़ा किया जाये तो इन घटनाओं में कमी आएगी।

LIVE TV