डे-1 कलेक्शन-रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट ने कमाई 1 करोड़,जनता का मिला प्यार

Karishma Singh

अभिनेता से निर्माता, निर्देशक बने आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है| ये फिल्म केरल में जन्मे एक ऐसे अंतरिक्ष वैज्ञानिक नांबी नारायणन की कहानी है जिसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया था।

ROCKETRY - THE NAMBI EFFECT |Official Trailer |31 Interesting Facts||  Sharukh Khan | R Madhwan | - YouTube

पुलिस हिरासत में उन्हें थर्ड डिग्री टार्चर भी किया गया। बताया जाता है कि नांबी नारायण की अंतरिक्ष विज्ञान में की गई महत्वपूर्ण खोजों पर आगे का काम रोकने के लिए ऐसा विदेशी शक्तियों के इशारे पर किया गया। जिस समय ये पूरा घटनाक्रम हुआ, उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी। हाल ही में गिरफ्तार हुए सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर आर बी श्रीकुमार की इस पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका रही।

Rocketry - A Honest Attempt By Madhavan -

आईएमडीबी पर 8.7 की रेटिंग पा चुकी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को पूरे देश में हिंदी के अलावा तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया गया है। माधवन के अलावा, अभिनेता शाहरुख खान और सूर्या भी कैमियो उपस्थिति में फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में फीलिस लोगान, विंसेंट रिओटा और रॉन डोनाची भी हैं। फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में की गई है। फिल्म ने पहले ही दिन इससे करीब 73 फीसदी ज्यादा यानी 1.73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। पहले दिन के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तमिल में 75 लाख रुपये, हिंदी में 90 लाख रुपये और मलयालम में चार लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया।

LIVE TV