Viral Video : चायवाले ने दहेज में दिए 1.51 करोड़ रुपए

चायवाले ने 1.50 करोड़ का दहेजदेश में दहेज के रोज नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन ये मामला अन्य दहेज के मामलों से अलग है. दहेज देने में जहां लड़कियों के पिता कंगाल हो जाते हैं. वहीं ये शख्स सबके सामने दहेज की बड़ी रकम दे रहा है. इस चायवाले ने डेढ़ करोड़ का दहेज दिया है. इस चायवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जयपुर के अलवर जिले में चायवाले ने अपनी दहेज में बेटी को इतनी बड़ी रकम दी है. इस बात का पता चलते ही जयपुर के आईटी विभाग ने चायवाले को नोटिस भेजा है.

चायवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है.

इस वीडियो में चायवाला बेटी के ससुराल वालों के सामने पैसों की गड्डी गिन रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद ही आईटी हरकत में आई. आईटी ने गुज्जर से सारे कागजात और कमाई से जुड़े सारे सबूत देने को कहा था. लेकिन गुज्जर का कोई अता-पता नहीं है. गुज्जर ने शादी के कार्ड में अपनी बड़ी बेटियों के नाम ही लिखे हैं. बाकी बेटियों का नाम नहीं है क्योंकि वे नाबालिग है.

डेढ़ करोड़ का दहेज दिया

इस शख्स की अलवर के भिवाड़ी में चाय की दुकान है. लीला राम गुज्जर ने अपनी बेटियों की शादी में 1.50 करोड़ रुपए का दहेज दिया, जिसे लेकर उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. उसकी बेटी की शादी पांच अप्रैल को हुई थी.

लीला ने अपनी छह बेटियों की शादी हाल ही में की है, जिनमें से चार बेटियां नाबालिग है. इनकी शादी कराना और दहेज देना कानूनी जुर्म है.
भारत में दहेज देने और लेने के मामले में 5 साल की सजा होती है.

LIVE TV