डेविड गॉवर ने साफ तौर पर कहा-विराट कोहली को बनाना चाहते है अपनी बेस्ट टेस्ट XI का कप्तान

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट व केन विलियमसन अपनी-अपनी नेशनल टीम की बल्लेबाजी की जान कहे जाते हैं खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में इनकी काफी अहमित है। हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर से इस वक्त यानी करंट बेस्ट टेस्ट इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसमें फैब फोर के अलावा कई और दिग्ग्जों को अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया। 

बेन स्टोक्स व विराट कोहली का नाम डेविड गॉवर ने सबसे पहले अपनी टीम में रखा। डेविड गॉवर ने कहा कि अगर मौजूदा वक्त में बेस्ट स्पिनर की बात हो तो वो आर अश्विन और नाथन लियोन में से किसी एक का चयन करेंगे। उन्होंने ये बातें एक स्पोर्ट्स शो के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे अपनी टीम का कप्तान चुनना हो तो मैं इसके लिए निश्चित तौर पर विराट कोहली का नाम लूंगा। विराट की जो बातें मुझे सबसे ज्यादा पसंद है तो वो ये है कि वो काफी टैलेंटेड हैं और खेल के प्रति उनका पैशन कमाल का है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आप टीम के भीतर एक शानदार व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन बहुत अधिक व्यक्तिवाद भी खतरनाक हो सकता है, पर विराट का टीम के लिए एक असाधारण व्यक्तिगत योगदान रहा है। डेविड गॉवर ने कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के अग्रणी खिलाड़ी हैं और वो इस मुश्किल और महत्वपूर्ण खेल के लिए महान पीआर हैं।

विराट कोहली ने 86 टेस्ट मैचों में अब तक 53.62 की औसत से 7,240 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। वहीं उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक बनाए हैं। अपने निजी रिकॉर्ड के अलावा विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं। 55 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने 33 मैचों में जीत दर्ज की है। विराट कोहली, आर अश्विन, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स व जोस बटलर अब आइपीएल 2020 में खेलते नजर आएंगे।

LIVE TV