डेंगू की चपेट में आनें से हुई मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्‍त

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सहित समूचा उत्‍तर भारत इस समय डेंगू की चपेट में है। सिर्फ लखनऊ में ही सैकडों की संख्‍या में लोग अपनी जान गवां चुके हैं। डेंगू से मरने वालो की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

डेंगू

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डेंगू से रोकथाम के कड़े कदम न उठाए जाने पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं सचिव नगर विकास के दावों पर नाराजगी जताई है।

कोर्ट ने कहा कि दो वकीलों की इस बीमारी से मौत की जानकारी पहले ही उसके पास है। प्रमुख सचिव हेल्थ को न्यायलय ने कहा कि इससे निपटने को 7 अक्टूबर तक प्रभावी कदम उठाए।

राजधानी लखनऊ में इस बीमारी पर विभागों की लापरवाही व नाकामी की चार याचिकाएं हाईकोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं। जस्टिस एपी शाही और जस्टिस विजय लक्ष्मी की खंडपीठ ने कहा कि सरकार की कार्रवाई सिर्फ कागजी है।

उन्होंने सरकारी आंकड़ों पर भी गंभीर सवाल किए और शासन को चेताया है। कोर्ट को प्रशासन ने बताया कि हमने 60 हजार मच्छरदानी केंद्र से मांगी है।

इस पर कोर्ट ने जवाब दिया कि आप बताइए आप इस समस्या पर क्या कदम उठा रहे हैं।

LIVE TV