डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा बूथों पर EVM खराबी की ख़बरें

Report : ANIL TIWARI/Siddharthnagar

डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में 6वे चरण का मतदान सुबह ठीक 7 बजे शुरू हो गया । जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व 20 जोनल मजिस्ट्रेट साथ ही 209 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये है।

evm ख़राब

इसके साथ ही मतदान के लिए 11909 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान स्थलों में कुल 2248  ईवीएम  व विविपैट लगाए गए है।

डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में अतिसवेदन शील बूथ 25 है व 220 बूथ  सवेदनशील माने जा रहे है। यंहा 26 बूथ आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए है साथ ही सुरक्षा के लिए 16000 सुरक्षाकर्मियों को  तैनात किया गया है।

अतिसवेदन बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स  लगाई गई है। 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला 18,85,217 मतदाता आज evm मशीन में बटन दबाकर सुरक्षित कर देंगे ।

तेज रफ़्तार बाइक ने मारी दो लोगों को टक्कर, हालत गंभीर

इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 ,17,715 है तो वंही महिला मतदाताओं की संख्या 867305 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 171 है। 160 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी।

सुरक्षा के लिहाज से 21 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात किए गए है। इसमें पंजाब व आंध्र प्रदेश की पुलिश सुरक्षा में तैनात की गई है।

LIVE TV