पीएम मोदी के लिए मैंने 9 साल जेल में काटे, कसरत करके फिर लौटा हूं देश की रक्षा करने

डीजी वंजाराभावनगर: इशरत जहां एनकाउंटर केस में मुख्य आरोपी रहे गुजरात के पूर्व डीआईजी डीजी वंजारा ने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया है।

डीजी वंजारा ने कहा है, “आतंकियों ने गुजरात को कश्मीर बनाने का षड्यंत्र रचा था। उनके मंसूबों को नाकाम करना हमारा फर्ज था। हमने कानून की सीमा में रहकर वह सब कुछ किया, जो देश हित में था। ऐसा नहीं किया होता, तो नरेंद्र मोदी आज जीवित नहीं होते।”

वंजारा कुछ महीने पहले नौ साल जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए हैं। गुजरात में कई जगहों पर अब तक वंजारा का सम्मान हो चुका है। वंजारा ने कहा कि जेल में मैंने कसरत कर अपने शरीर को मजबूत बनाया है। वहां किए गए तप से प्राप्त शक्ति का इस्तेमाल देश के कल्याण और रक्षा के लिए करूंगा।

भावनगर के एक सम्मान समारोह में डीजी वंजारा ने कहा “आज राज्य भर में मेरा सम्मान हो रहा है, ये प्रजा का प्यार है। यह सम्मान लेकर हम बैठ नहीं जाएंगे, देश के लिए, देश की संस्कृति के लिए जो भी संभव होगा, हम करेंगे। जरूरत पड़ने पर जान भी देने में पीछे नहीं हटेंगे”।

वंजारा ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा “जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा गया, उसी तरह से हमसे भी सबूत मांगा गया था। स्ट्राइक के समय ऐसे लोगों को सबसे आगे रखना चाहिए।”

उन्होंने कहा “दलितों के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए। ये वृहद हिंदू समाज के अविभाज्य अंग हैं। हिंदू को विभाजित करने की आतंकियों की चाल सफल न होने दें”।

बता दे, 15 जून 2004 को इशरत जहां, जावेद शेख, अमजद राणा और जीशान जौहर नाम के चार कथित आतंकियों को अहमदाबाद में हुए एक एनकाउंटर में मार गिराया गया था।

गुजरात पुलिस के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने एनकाउंटर के संबंध में बताया था कि ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे, जो गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की हत्या करने आए थे। लेकिन कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था। इस मामले में पूर्व होम सेक्रेटरी जीके पिल्लई ने माना है कि इशरत के आतंकियों से रिश्ते थे।

LIVE TV