निर्वाचन आयोग : आचार संहिता का उलंघन करने पर डीएम और एसएसपी को हटाया

डीएम व एसएसपी को हटा दियादेहरादून। निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन न कराने पर हरिद्वार के डीएम व एसएसपी को हटा दिया है। डीएम हरबंश चुघ की जगह एसए मुरुगेशन को डीएम व एसएसपी राजीव स्वरूप की जगह कृष्ण कुमार वीके को एसएसपी बनाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को कार्मिक और गृह विभाग ने दोनों को हटाने के आदेश कर दिए हैं। दोनों को ही प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

आयोग के इस सख्त कदम से राज्य के अन्य अफसर भी हैरत में हैं। आयोग ने सरकार से मांगे पैनल के आधार पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुरुगेशन और विजिलेंस मुख्यालय के एसपी कृष्ण कुमार को क्रमश: डीएम व एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपने की हिदायत दी।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि बीते बुधवार को भाजपा के खानपुर प्रत्याशी कुंवर प्रणव चैंपियन के नामांकन जुलूस में उनके निजी गनर ने खुलेआम हथियार लहराया, पर जिला प्रशासन तत्काल एक्शन में नहीं आया। चर्चा यह है भी शुक्रवार को सीएम हरीश रावत के हरिद्वार ग्रामीण से नामांकन जुलूस के वक्त कलक्ट्रेट बेरिके¨डग के पास जनसभा की गई। नामांकन स्थल से यह दूरी 500 मीटर भी नहीं थी, लेकिन सभा चलती रही।

आयोग ने इसे भी गंभीरता से लिया है।

पहली बार हुई राज्य में कार्रवाई: निर्वाचन आयोग का चाबुक अफसरों पर पहली बार चला है। विधान सभा और लोकसभा के पिछले तीन-तीन चुनावों के दौरान किसी डीएम व एसएसपी पर गाज नहीं गिरी। मौजूदा विस चुनावों में आयोग ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दोनों अफसरों को हटा दिया।

LIVE TV