डीएम ने गोशाला का रजिस्टर किया चेक जिसमें पशुओं की गिनती निकली 306 और मौके पर मिले 225 गोवंश

जिले में गोवंश आश्रय स्थलों की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। इसे लेकर शुक्रवार के अंक में ‘दैनिक जागरण’ ने गोशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर खबर प्रकाशित की तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर अभिषेक सिंह ने गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां पर उन्होंने गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराने और टीन शेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अजीतमल संध्या शर्मा, बीडीओ बब्बन प्रसाद मौर्य, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी आदि लोगों ने शिखरना गोशाला का निरीक्षण किया।

डीएम ने गोशाला का रजिस्टर किया चेक जिसमें पशुओं की गिनती 306 निकली, स्टेनो और बीडीओ से पशुओं की गिनती करवाई।

225 पशुओं की गिनती की गई। बीडीओ ने बताया कि गौशाला का क्षेत्र बड़ा होने के कारण पशुओं की गिनती पूरी नहीं हो सकी। गोशाला संचालक उदय प्रताप सिंह ने गोशाला के लिए एक टीन शेड की मांग की। डीएम ने खंड विकास अधिकारी से पशुओं को हरा चारा देने और एक टीन शेड लगवाने को कहा। चेकिग के बाद तहसीलदार संध्या शर्मा ने बीमार पशुओं के उपचार करवाने के लिए प्रभारी मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव संध्या सिंह भी मौके पर मौजूद रहीं।

LIVE TV