डिस्काउंट में शाओमी फोन खरीदना हो सकता है खतरनाक, जानें क्या बोले कंपनी हेड…

शाओमी  स्मार्टफोन की सेल को लेकर कंपनी के हेड ने चेतावनी दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है। दरअसल शाओमी Redmi Note 6 Pro को कंपनी ने हाल ही में सस्ता किया है।

शाओमी फोन खरीदना

लेकिन यह इतना भी सस्ता नहीं हो गया कि इसे सिर्फ 11 रुपये में खरीदा जा सके। बता दें कि यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर हुआ है और ये बेस्ट सेलर भी है।

इसी के चलते इस फोन की डिमांड भी काफी ज्यादा है, इसलिए इस डिवाइस को लेकर कुछ लोग फ्रॉड भी कर रहे हैं।

इससे पहले जतन अग्रवाल नाम के एक शख्स ने एक ट्वीट कर लिखा कि ‘लेटेस्ट ऑफर के तहत आपको Redmi Note 6 Pro सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं’।

इस ट्वीट के बाद शाओमी इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने इसे री ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट को लेकर लिखा है, ‘यह फर्जी है और आप इस पर भरोसा न करें’।

वन डे में भारत की नय्या को पार लगायेंगे ये तीन खिलाड़ी, टीम में शामिल हुआ ये नया चेहरा…

दरअसल जतन के मैसेज के आखिर में एक लिंक है और इस पर क्लिक करने को कहा गया।

कंपनी हेड का इस पर बयान आया कि मुमकिन है ये फ्रॉड लिंक होगी जिस पर क्लिक करके आप बुरी तरह फंस सकते हैं और आपके स्मार्टफोन की जानकारियां तक चोरी हो सकती हैं।

LIVE TV