डग्गामार बस में अचानक आग लगने से 11 यात्रियों की मौत, 27 गंभीर

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद- उत्तर प्रदेश में सरकार बदले लगभग तीन साल का समय हो गया है लेकिन हालत जस के तस है । फर्रुखाबाद जिले में माफियाओ के आज भी हौसले बुलंद है । डग्गामार बाहन माफिया खुले आम परिवाहन बिभाग को चूना लगा रहे है । जिले में उत्तर प्रदेश से लेकर राजिस्थान दिल्ली मध्य प्रदेश तक फैले अपने बाहनो को रोडवेज बस स्टैंड के सामने से खुले आम बिना किसी दखल के सावरिया भरते नजर आ जायेगे।

वहीं इस डग्गा मारी से रोडबेज को आये दिन करोडो का चुना लगता है ।और कोई दुर्घटना होने के बाद माफिया अंडरग्राउंड हो जाते है ।एक ऐसा ही मामला फर्रुखाबाद में सामने आया है ।जहा फर्रुखाबाद की विमल चतुर्वेदी ट्रेवल्स की डग्गामार बस जनपद कन्नौज के छिबरामऊ रोड हाईवे पर आग का गोला बन गई । बस में करीब मैं करीब 60 से 70 सवारियां बैठी थी जिसमें करीब 30 से 35 सवारियां ही बाहर निकल पाई और सवारियां उसी में दफन हो गई कन्नौज जिला प्रशासन के अनुसार 27 सवारियों ही घायल हुई हैं उनको अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिसमें 11 सवारियों की मौत होने की पुष्टि की जा रही है।

मैनपुरी में जून 2019 में विमल चतुर्वेदी ट्रेवल्स की स्लीपर बस हादसा होने से 18 लोगों की जान चली गयी थी और लगभग 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शासन प्रशासन ने डग्गामार माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी। सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का संरक्षण मिलने से डग्गामार माफिया के हौसले बुलंद हो गए और वह शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाकर बसों का खुलेआम संचालन कर रहे हैं।शहर से विभिन्न प्रांतों के लिए लगभग 50 अवैध स्लीपर बसें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं। बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं।

घने कोहरे के चलते रिफाइंड लदा टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी

स्लीपर बसों में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत एसी लगे होने चाहिए। इसके अलावा स्लीपर के शीशे पूर्णतय: जाम होने चाहिए। शीशों के आगे सुरक्षा की दिर्ष्टि से जाली या एंगिल भी लगाए जाने चाहिए। किसी भी स्लीपर बस में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। शासन प्रशासन की लापरवाही से संचालन लगातार जारी है। सत्ता पक्ष का संरक्षण मिलने से डग्गामार माफिया खुलेआम यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर सड़कों पर बसें दौड़ा रहे हैं। प्रभारी एआरटीओ शशि भूषण पांडेय ने बताया कि चेकिंग अभियान जारी है। अवैध बस पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाती है।

LIVE TV