डकैती के मामले में बीजेपी विधायक सहित 56 लोगों को मुकदमा, जानें पूरा मामला

REPORTER—RITWIK DWIVEDI

पीलीभीतः यूपी के पीलीभीत के बरखेडा विधान सभा के बीजेपी विधायक समेत 56 लोगों पर थाना सुनगणी में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है सिपाही की तहरीर पर अदालत के आदेष पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि बीजेपी विधायक व उसके भान्जे ने चौकी के अन्दर गालिया दी और मारपीट की साथ ही चेन व पर्स लूट लिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले यह दबंगई की तस्वीर देखिये कैसे चौकी के अन्दर बीजेपी विधायक पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर सिपाही को नीचे बिठाकर गालिया दे रहे है वह भी पुलिस अधिकारियो की मौजूदगी मे यह करना बीजेपी विधायक को भारी पड गया है बीजेपी विधायक किषनलाल राजपूत पर गम्भीर धराओ में सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया है सिपाही मोहित गुर्जर का कहना है कि वह चार माह पहले डीएम पीलीभीत का गनर था।

उसने बीजेपी विधायक के भान्जे रिषभ के दोस्त राहूल से एक बाईक खरीदी थी कई महीनो बाद भी राहूल व रिषभ ने बाईक नाम में नही करायी तो सिपाही ने बाईक लौटा दी और अपने रूप्ये मांगे आरोप है कि 12 सितम्बर 2019 को राहूल ने रूप्ये लौटाने के लिए मंडी समिति गेट पर बुलाया मोहित के पहुचने पर राहूल व रिषभ एंव अन्य दोस्तो ने उसे बूरी तरह मारा पीटा और पर्स व गले की चेन छीन ली पीड़ित सिपाही जब रिर्पोट दर्ज कराने चौकी पहुंचा तो पहले से चौकी पर मौजूद विधायक किशनलाल राजपूत व उसके साथ आये गुर्गो ने बूरी तरह जूतो से पीटा और जमीन पर बिठाया और पैषाब पीने पर मजबूर करने लगे। यह सब पुलिसकर्मीयो के सामने हुआ और पुलिस मूकदर्षक बनी रही। बाद में पुलिस ने उल्टे सिपाही को ही विधायक के दबाब में जेल भेज दिया और सिपाही का मुकदमा दर्ज नही किया।

मंदिर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, पुलिस साधू को निर्वस्त्र कर जेल में किया बंद

जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित मोहित गुर्जर ने न्यायालय में विधायक की षिकायत की जिसके बाद अदालत के आदेष पर पुलिस ने विधायक समेत 16 नामजद व 40 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है फिलहाल सिपाही मोहित गुर्जर का स्थानान्तरण षाहजहापुर जनपद हो गया है।

LIVE TV