ठाकरे-“सूखे से निपटने लिए मतभेद भुला कर साथ काम करें”

एजेन्सी/l_uu-1460238653कोल्हापुर।

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार और विपक्षी नेताओं से राज्य में सूखे की स्थिति से निपटने तक सब को आपसी मतभेद भुला कर एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया है।

ठाकरे कागल तहसील के सदाशिवनगर में पूर्व सांसद सदाशिवराव मांडलिक की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद ‘शेतकरी मेलावा’ किसान रैली को संबोधित कर रहे थे।

ठाकरे ने रैली को संबोधित करते समय किसी भी पार्टी की आलोचना नहीं की, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी-शिव सेना सरकार किसानों को सूखे की परेशानी से निजात दिलाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार सूखा प्रभावित इलाके के लोगों की सभी तरह की मदद करेगी। उन्होंने सरकार और सभी विपक्षी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी तरह के मतभेद भुलाकर सूखा प्रभावितों के लिए काम करें।

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी सरकार उच्चतम न्यायालय में कोई प्रयास नहीं कर रही है, जबकि इस संबंध में याचिका लंबित है।

दूसरी तरफ कर्नाटक सरकार सीमा मामले को संज्ञान में लेते हुए सही दिशा में काम कर रही है। ठाकरे ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस से बात करेंगे। इस दौरान उन्होंने सराफों की हड़ताल को भी समाप्त कराने की बात कही और उन्होंने सराफा हड़ताल को अपना समर्थन दिया।

LIVE TV