ठण्ड के मौसम में भी ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती , मेकअप में इन सामानों का करें इस्तेमाल…

एक पहले का दौर था जब लड़कियों को सजने सवांरने में इतना शौक  नहीं रहता था. लेकिन वहीं अब आज के दौर में लड़कियां सजने सवारने में ज्यादा शौक रखती हैं.

 

 

 

हर लड़कियां चाहती हैं कि वो बेहद खुबसूरत  दिखना चाहती हैं. जहां देखा जाए तो पार्टी हो या कोई शुभ अवसर हो लड़कियां अच्छे से सवरती हैं. वहीं लड़कियों कि आंखों बेहद खुबसूरत दिखनी चाहिए लेकिन क्या आपको जानकारी हैं कि आंखों को सुन्दर दिखने के लिए आपके मेकअप किट में ये सामन का होना  आवश्यक हैं.

 

भाजपा की पूर्व मंत्री ने बुलाई प्रेस वार्ता, कांग्रेस के खिलाफ कही यह बात…

 

 

आइए जानते हैं इन सामनों के बारे में – 

आई क्रीम: थोड़ी सी आई क्रीम लें और उसे आंखों के आसपास की त्‍वचा पर लगाएं. इसे उंगलियों की मदद से फैलाएं. आई क्रीम लगाने से त्‍वचा अच्‍छी तरह से मौइश्‍चराइज और हाइड्रेट हो जाती है.

कंसीलर भी है जरूरी: कंसीलर मेकअप में बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि ये चेहरे को निखार कर डार्क सर्किल को छिपा देता है और आंखों के आसपास की त्‍वचा के रंग को भी साफ करता है. कंसीलर कंसीलिंग के अलावा आईशैडो और अन्‍य आई मेकअप आइटम के लिए बेस तैयार करता है.

काजल लगाएं: आंखों पर काजल लगाना परफेक्‍ट आईशैडो लगाने का अगला स्‍टेप है. एक काजल लें जोकि क्रीमी टेक्‍सचर का हो और लंबे समय तक चल सके. आंखों के बाहरी और अंदरूनी कोनों पर काजल लगाएं. दोनों को किनारे पर लाकर मिला दें. डिफ्यूज आई लुक

आई लिड पर ब्‍लू आईशैडो लगाएं: आईशैडो ब्रश को मेटालिक ब्‍लू आईशैडो में डुबोएं और आईलिड पर आराम से लगाएं. इसके बाद हल्‍का सा ब्राउन आईशैडो लगाएं. इससे आपकी आंखों को परफेक्‍ट लुक मिलेगा.

ऐसे बड़ी दिखेंगी आंखें: आंखों को दोनों तरफ से हाइलाइट और ब्राइट करने से आपकी आंखे खूबसूरत और बड़ी दिखाई देंगी. इसके लिए ब्‍लैक आईशैडो सबसे बेस्‍ट रहता है. ब्‍लैक आईशैडो लगाएं और उसे ब्रश से ब्‍लेंड करें.

फाइनल टच: आई मेकअप को फाइनल टच देने के लिए आप मस्‍कारा भी आईलैशेज पर लगा सकती हैं. बोल्‍ड लुक के लिए आप आईलैश कर्लर का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं. एक बढ़िया स्‍मज फ्री काजल अपनी आंखों की वाटर लाइन पर लगाएं.

LIVE TV