ठंड के मौसम में बच्चों के लिए बनाएं फटाफट ये टेस्टी रेसिपी

ठंड के मौसम में बच्चें हमेशा कुछ न कुछ अलग खाने की फरमाइंशे करते हैं  तो प्रश्न उठता है कि क्या ऐसा बनाया जाएं जो हो बनाने में ईज़ी और खाने में टेस्टी तो आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं। हम ऐसी रेसिपी लाए हैं जो खाने में बहुत ही टेस्टी होती है और बनाने में उतनी ही आसान। आज ही आप अपने घर बनाए पाइनएप्पल जैम रोल जो आपके बच्चों को आएगा बेहद पसंद। आईए जाने इसकी रेसिपी।

 

सामाग्री

ब्रेड स्लाइस जरूरत के अनुसार

अनानास जैम जरूरत के अनुसार

अनानास के टुकड़े जरूरत के अनुसार

अंडा – 2

दूध – 180 मिलीलीटर

चीनी – 1 बड़ा चम्मच

मक्खन – 2 बड़े चम्मच

ये भी पढ़े : महोबा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर, हुआ दर्दनाक हादसा

पाइनएप्पल जैम रोल बनाने की विधि-

  • सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस ले और उसे किनारे से काट लें।
  • फिर बेलन के साथ ब्रेड स्लाइस को समतल कर दें उसके बाद इस पर अनानास जैम लगाएं। फिर ऊपर से अनानास के टुकड़े रखें और कसकर रोल कर दें।
  • एक बाउल ले और उसमें 2 अंडे, 180 मिलीलीटर दूध, 1 बड़ा चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें उसके बाद अंडे के मिश्रण में डिप करें।
  • एक पैन में 2 बड़े चम्मच बटर डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें।
  • पैन पर ब्रैड रोल रखकर सभी तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं और उसे अनानास जैम और अनानास के टुकड़े के साथ गार्निश करें।
  • पाइनएप्‍पल जैम रोल तैयार है, इसे सर्व करें।

 

 

LIVE TV