सोशल मीडिया पर पीएम को कहा-‘GAY’

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असहज स्थिति में आ गए। बांग्लादेश में हुए आतंकी धमाके पर प्रधानमंत्री ने भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर को चुना। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह शर्मनाक था। ट्विटर पर पीएम मोदी को लेकर निशाना साधकर लोगों ने शर्मनाक कमेंट किए। किसी ने न प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्‍याल रखा, न दर्दनाक हादसे में अफसोस जताने की सोची। उलटे बस अपनी ही बात करते रहे।

https://twitter.com/MediaVsIndia/status/749195690786435074?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्विटर पर पीएम का अपमान

मोदी ने अपने ट्विट में लिखा, ‘शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति, प्रार्थना करूंगा कि जख्‍मी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’

इसके बाद द पटेल नाम के एकाउंट से ट्विट सामने आया- ‘सर, शर्म आती है आपको अपने इन भाजपाइयों पर।’ इस ट्विट का प्रधानमंत्री की बात से कोई ताल्लुक नहीं था। लेकिन पीएम पर इस ट्विट के बाद बात बढ़ गई।

ट्विटर पर पीएम

बांग्लादेश के दर्द पर किसी ने सहानुभूति नहीं जताई, बल्कि गुजरात में पटेलों की हैसियत पर बहस छिड़ गई। पटेल बनाम मोदी की इस जंग में अगला ट्विट आया, ’56 की छाती का एक सबूत तो दो।’ फिर लिखा गया, ‘यू टर्न लेना तो कोई इनसे सीखे।’

ट्विटर पर पीएम

हद तब पार हो गई, जब प्रधानमंत्री को गे कह दिया गया। ट्विट लिखा गया- ‘गे गे गे गे गे, गे गे सायबा, प्यार में सौदा नहीं।’ साथ में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा की एक फोटो थी। इसमें वह किसी शख्‍स से गले मिल रहे थे।

फिर हसन सफीन नाम के ट्विटर एकाउंट से एक नया ट्विट आया। इसमें लिखा था, ‘पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाते हुए। सर, आप वाकई में 56 की छाती वाले निकले।’ पीएम की इस हंसी पर कुछ लोग नाराज जरूर हुए। आलोक यादव ने हसन सफीन को टैग करते हुए लिखा, ‘ईंट तो बजेगी पाकिस्तान की और इंडिया में छुपे पाकिस्तानियों की भी।’

हालांकि बात यहां भी नए मुद्दे पर आ गई। फंसते हुए हसन सफीन ने बात पलटी और लिखा, ‘सर, भाजपा के राज में महंगाई बढ़ती क्यों है। कौन कमा रहा है मुनाफा।’

LIVE TV