वोट के जुगाड़ के लिए खेतों में जा पहुंची बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल ‘हेमा मालिनी’ हुई ट्रोल

चुनाव जीतने के लिए क्या क्य जतन नहीं करने पड़ते। घर घर जाकर वोट मांगना, दिन रात एक कर के चुनाव प्रचार करना, लोगों के बीच बिना ज़ायके का खाना खाना, हर वह काम जिससे नेता पांच सालों तक दूर भागता है वह उसे करना ही पड़ता है।

वोट के जुगाड़ के लिए खेतों में जा पहुंची बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल 'हेमा मालिनी' हुई ट्रोल

इसका उदाहरण बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी बनी। उन्होंने 31 मार्च को अपना चुनावी कैंपेन शुरु किया और सीधा वोट के जुगाड़ के लिए खेतों में जा पहुंची और फसल काटते हुए सजी धजी हेमा ने फोटो भी खिंचवाईं।

फोटोज़ ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि आज मैंने गोवर्धन क्षेत्र से लोकसभा कैंपेन शुरु किया है। खेत में काम कर रही महिलाओं से बात करने का मौका मिला। पहले दिन के चुनावी कैंपेन के कुछ फोटोज़ आपके लिए। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने तुरंत उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि पता नहीं कितने लोगों ने खेत खलिहान देखा है। अगर नहीं देखा है तो देखे कैसे उलटे पल्ले की शिफान साड़ी में फसल काटी जाती है। घूंघट पुराने ज़माने की बात हो गई वैसे भी जिसने राजकपूर की बनाई फिल्म सपनों का सौदागर देखी होगी उन्होंने ड्रीम गर्ल के हाथ में छुरी भी देखी होगी अब वे दरांती से काम करती हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक के पदों पर होनी है भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

एक यूज़र ने लिखा कोई बताएगा बतौर एमपी उन्होंने पांच सालों में क्या किया तो एक यूज़र ने लिखा है अब भी एक्टिंग कर रही हैं हेमा जी। ये सब अब नहीं चलता है। 1970-1980 में चलता था। अब लोग काम देखते हैं। आप उनके लिए काम कराइए, उनके बीच जाइए लोग आपको पलकों पर बिठाएंगे।

LIVE TV