राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था देखने खुद सड़क पर उतरे एसएसपी, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

रिपोर्ट- उमेश मिश्रा

लखनऊ। राजधानी में ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी खुद राजधानी की सड़कों पर चहलकदमी करते और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते नज़र आये।

एसएसपी लखनऊ सहारा गंज से नेशनल कॉलेज, हलवासिया कोर्ट होते हुए हज़रतगंज पहुंचे जहां उन्होंने जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कई बाइक सवारों के चालान भी काटे।

एसएसपी लखनऊ के खुद सड़कों पर उतरने के बाद पुलिसकर्मियों समेत पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसएसपी एसपी ट्रैफिक की फोन पर क्लास लेते नज़र आये। मीडिया के कैमरे के सामने ही उन्होंने एसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम को चोर से लेकर ईडियट भी कह दिया।

कांग्रेस ने किया कर्जमाफी का ऐलान, जानें कितने रूपए तक होंगे माफ

वहीं एसएसपी लखनऊ ने खास बातचीत में कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसलिए जनता के साथ ही साथ हमे पुलिस विभाग में भी बहुत बदलाव की ज़रूरत है।

महिलाओं की पीसीओडी से सेंबंधित बीमारियों की काट हैं ये 5 योगासन

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी थे। जिनके सामने से बाइक सवार तीन युवक निकल रहे थे जहां उन्होंने बाइक सवार तीन युवकों को नजरअंदाज कर दिया जिसके चलते उनको ससपेंड कर दिया है।

LIVE TV