ट्रैक्‍टर की टक्‍कर से कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राओं की हुई मौत, वाहन समेत चालक फरार

घूरपुर थाने के समीप शनिवार तड़के करीब 5:30 बजे ट्रैक्टर ने दो छात्राओं को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों कोचिंग जा रही थीं और विपराीत दिशा से आए ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

घूरपुर थाना क्षेत्र के चकसेमरा गांव निवासी भैय्यन साहू की पुत्री श्रेया (12) और दिलीप जायसवाल की पुत्री नेहा (15) का घर अगल बगल है। श्रेया कक्षा आठ और नेहा हाईस्कूल में पढ़ती थीं। दोनों घूरपुर बाजार में कोचिंग पढ़ने जाती थीं। शनिवार तड़के दोनों पैदल ही कोचिंग के लिए निकलीं। अभी वह घूरपुर थाने के समीप पहुची थीं कि तीव्र गति से शहर की तरफ जा रहा ट्रैक्टर आ गया। चालक ने तेजी से वाहन को भीटा की तरफ मोड़ दिया, जिससे दोनों छात्राएं चपेट में आ गईं। दोनों खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गईं। 

उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। थाने के सामने हादसा होने के कारण पुलिस भी पलभर में पहुंच गई। दोनों को आनन-फानन में क्षेत्र स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्रेया को मृत घोषित कर दिया। वहीं नेहा का उपचार शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई। सूचना दोनों के स्वजनों को मिली तो वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। गांव के लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। घूरपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला है। उसका पता लगाया जा रहा है।

LIVE TV