सुबह देश में हुए महोबा ट्रेन हादसे पर बड़ा खुलासा, एटीएस को मिले सुराग से पता चला दोषी कौन

ट्रेन हादसेनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के महोबा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। महोबा से चलने के बाद करीब 25 किलोमीटर आगे दुर्घटना हुई।

हादसे में कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। ट्रेन के बिल्कुल पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतरे जिसमें चार डिब्बे एसी के एक स्लीपर और दो जनरल डिब्बे हैं। रात करीब ढाई बजे ये हादसा महोबा और कुलपहाड़ स्टेशन के बीच हुआ।

एटीएस को मिले अहम सुराग

यूपी के महोबा में हुए ट्रेन हादसे की जांच आतंकी साजिश के नज़रिए से भी हो रही है। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि हादसे की जांच कर रहे एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को अहम सुराग मिले हैं। उन्होंने ये भी बताया कि हादसे वाली जगह पर पटरी टूटी हुई मिली है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, “हादसा बेहद बड़ा था लेकिन ये सौभाग्य की बात है कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। मैंने सुबह रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की, ट्रैक का एक पोर्शन टूटा है, क्यों टूटा इसकी जांच होगी। ऐसी चीजें आगे ना हों इसकी हमें चिंता है।”

इस बीच घटना के आतंकी हमले के एंगल से भी जांच की जा रही है। एटीएस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है। इससे पहले कई रेल दुर्घटनाओं में आतंकी भूमिका के सबूत मिले थे। इस बीच रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी कहा है कि मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मेडिकल ट्रेन को भी घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है। राहत व वचाव का कार्य जारी है।आपको बता दें कि दुर्घटना के बाद ट्रेन आगे निकल गयी और ये डिब्बे पीछे पलट गए। उसके बाद कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन रुकी।

निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का रूट बदला। यह गाड़ी अब बीना-सागर-कटनी रूट से आएगी। जबलपुर में भी रेलवे कंट्रोल रूम में डीआरएम सहित अन्य आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।

LIVE TV