ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिला तो विमान में मिलेगा यात्रा का मौका

ट्रेननई दिल्‍ली । ट्रेन में अब जिन यात्रियों का टिकट कन्‍फर्म नहीं होगा, वे उसे अपग्रेड करा कर एयर इंडिया के विमान में सफर कर सकेंगे। इसके लिए उन्‍हें बहुत मामूली रकम चुकानी होगी। यह स्‍कीम एक जून से लागू हो सकती है।

यह सुविधा राजधानी एक्‍सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए है। स्‍कीम का लाभ किसी भी श्रेणी के यात्री ले सकते हैं। इसके लिए उन्‍हे निर्धारित शुल्‍क अदा करना पड़ेगा, जबकि फर्स्‍ट क्‍लास टिकट के यात्री बिना कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क दिए ही इस स्‍कीम का लाभ ले सकते हैं।

ट्रेन में वेटिंग यात्रियों के लिए सुविधा

दरअसल इंडियन रेलवे कैटेरिंग एण्‍ड टूरिज्‍म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) और एयर इण्डिया के बीच करार हुआ है। इसमें राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले जिन यात्रियों का वेटिंग टिकट कन्‍फर्म नहीं होगा वे एयर इण्डिया के विमान से सफर करके अपने गंतव्‍य तक जा सकेंगे

एयर इण्डिया के प्रमुख अश्विनी लोहानी ने बताया कि स्‍कीम से जुडी और बातों पर अंतिम फैसला किया जा रहा है। एक सप्‍ताह के अन्‍दर इस योजना को अमल में लाया जाएगा। उन्‍होंने कहा यात्रियों को टिकट आईआरसीटीसी के जरिए ही उपलब्‍ध कराया जाएगा।

स्‍कीम में सेकेंड और थर्ड एसी के वेटिंग यात्रियों को विमान मे सफर के लिए 2000 रुपए अतिरिक्‍त चुकाने होंगे। फर्स्‍ट एसी के यात्रियों को इस सुविधा का लाभ बिना कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क लिए ही दिया जाएगा।

यह सुविधा उन यात्रियों को दी जाएगी, जिन्‍होंने यात्रा से तीन दिन पहले टिकट बुक कराया होगा और चार्ट तैयार होने के बाद उनका टिकट वेट लिस्‍ट में ही रह गया होगा। जाहिर है, यात्री अपने गंतव्‍य स्थान या आस-पास के किसी स्थान तक एयर इंडिया की विमान सेवा उपलब्‍ध होने पर ही इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।

LIVE TV