ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं, तो एयर इंडिया कराएगा सफ़र

ट्रेन का टिकटनई दिल्ली| ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं होने की समस्या से निजात दिलाने के लिए एयर इंडिया जल्द ही एक नयी सेवा शुरू करेगी| ऐसे यात्रियों को थोड़ा और पैसा खर्च कर एयर इंडिया में सफर का लुत्फ़ लेने का विकल्प दिया जाएगा।

ट्रेन का टिकट कराएगा हवाई सफ़र

एयर इंडिया के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने बताया है कि इस बाबत एयर इंडिया व आईआरसीटीसी में समझौता हो चुका है और इस व्यवस्था को चंद हफ़्तों में शुरू कर दिया जाएगा|

इस सेवा के तहत राजधानी ट्रेन की सभी श्रेणी के उन यात्रियों के पास एयर इंडिया में सफर करने का विकल्प होगा जिनकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई|

हालांकि यह सेवा सिर्फ एयर इंडिया की पहुँच वाले स्टेशनों के बीच ही मिलेगी| इस सेवा में यात्रियों को आईआरसीटीसी के जरिए ही एयर इंडिया की टिकट देने की पेशकश की जाएगी।

अश्वनी लोहानी के मुताबिक इस सेवा का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है| इसके कुछ ही सप्ताह में लागू होने की संभावना है।

LIVE TV