प्रभु का चमत्कार, ट्रेन में सफर के दौरान सिर्फ एक आवाज पर खत्म होंगी सारी समस्याएं

ट्रेनों में डॉक्‍टर की तैनातीनई दिल्ली। यदि आप ट्रेन से किसी लंबे सफर के लिए निकल रहे हैं और ऐसे में आपकी तबीयत अचानक से बिगड़ जाए तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि दूरंतो ट्रेनों में डॉक्‍टर की तैनाती की जाएगी। लोकसभा में रेल राज्‍यमंत्री राजेन गोहियां ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राजेन गोहियां ने बताया कि शुरआत में यह व्‍यवस्‍था प्रयोग के तौर पर दो साल के लिए होगी। आगे इस पर और भी कार्य किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि यदि किसी मरीज की हालत ज्यादा गंभीर है तो उसे बेहतर इलाज के लिए रास्‍ते में ही ट्रेन से उतार दिया जाएगा जिनके उपचार के लिए हर स्टेशन पर डॉक्टर तैनात रहेंगे। क्‍योंकि ट्रेन में ईसीजी मशीन जैसे उपकरण अच्‍छी तरह काम नहीं करते।

उन्होने बताया कि जरूरत पड़ने पर रेलवे और राज्‍य सरकार की एंबुलेंस सेवा का इस्‍तेमाल भी किया जा सकेगा।  इस योजना को सफल बनाने के लिए स्‍टेशन मास्‍टर को उनके स्‍टेशन के दायरे में आने वाले सभी सरकारी व निजी अस्‍पतालों की जानकारी होगी और आपात स्थिति में उनकी सेवाएं भी ली जा सकती हैं।

LIVE TV